एन आर एस टी सेंटर चिंतपूर्णी मे भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन 

एन आर एस टी सेंटर चिंतपूर्णी मे भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन 
ऊना/सुशील पंडित : डाइट देहला व नवज्योति यूथ  वेलफेयर सोसायटी संतोखगढ़ के संयुक्त त्तवधान मे चलाए जा रहे एन आर  एस टी सेंटर चिंतपूर्णी दो मे भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन  किया गया जिसमें गैर आवासीय प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने भाग  लिया ।कार्यक्रम मे बच्चों द्वारा स्किट के माध्य्म से भारत छोड़ो  आंदोलन दिवस मनाया। एन आर  एस टी अध्यापिका राधिका शर्मा ने बच्चों को सम्बोधन करते हुए बताया  कि आंदोलन की शुरुआत के दौरान ही गांधी जी ने 'करो या मरो' का नारा दिया था। अंग्रेजों को तुरंत भारत छोड़ देना चाहिए या गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार होना चाहिए।उन्होने कहा की इस आंदोलन के एक हिस्से के रूप में बड़े पैमाने पर विरोध प्रर्दशन हुए। जिसके बाद देश में हिंसा हुई और भारतीय राष्ट्रीय नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। राधिका ने बताया की हर साल 09 अगस्त को, भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ को उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देकर मनाया जाता है, जिन्होंने बगैर एक भी पल सोचे हंसते-हंसते देश की आजादी के लिए अपनी जान दे दी।