पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य को हुईं रवाना

पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य को हुईं रवाना
ऊना/ सुशील पंडित: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 12 नवंबर 2022 को ऊना जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर 2022 को जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान पार्टियों को रवाना कर दिया गया है तथा सभी मतदान पार्टियों द्वारा अपने-अपने गंतव्य पर सुरक्षित पहुंच चुकी हैं। सभी मतदान पार्टियों द्वारा अपने गंतव्य पर पहुंचने के पश्चात मतदान केंद्रों में बूथ स्थापित कर लिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया ऊना जिला में कुल 515 मतदान केंद्र हैं जिनके लिए 2060 मतदान कर्मी लगाए गए हैं। इसके अलावा पोलिंग पार्टियों के साथ 1030 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो मॉडल मतदान केंद्र तथा दो महिला मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा ऊना जिला के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का संचालन दिव्यांग  मतदान कर्मियों द्वारा भी किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि ऊना जिला के 272 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा प्रदान की गई है जिनकी उपमंडल तथा जिला स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। उपायुक्त ऊना ने जिला वासियों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग ले तथा  निर्भीक होकर धर्म, मूल वंश जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें।