गीत संगीत के माध्यम से किया लोगों को सरकारी योजनाओं बारे जागरूक

गीत संगीत के माध्यम से किया लोगों को सरकारी योजनाओं बारे जागरूक

ऊना/सुशील पंडित: सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के संबद्ध लोक कलाकारों द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याणार्थ शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं तथा प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों व उपलब्धियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के अंतिम दिन ऊना जिला के विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। 

इस विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के तहत आज आरके कला मंच ने ग्राम पंचायत गगरेट अप्पर व अप्पर पंजावर, पूर्वी कला मंच ने बटूही व बसोली तथा नटराज कला मंच ने जोल व मोमन्यार में लोगों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया। 

फोक मीडिया दलों ने बताया कि वर्तमान सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अनेंको जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने बताया कि कंेद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा राज्य सरकार द्वारा हिमकेयर योजना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एकल परिवार में रहने वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त देखभाल के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना चलाई गई है। सहारा योजना के तहत 3 हज़ार रूपये प्रतिमाह वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जबकि हिमकेयर और आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपये तक के स्वास्थ्य उपचार का प्रावधान भी है।

फोक मीडिया दलों ने लोगों को स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, बेटी है अनमोल योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री रोशनी योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री स्टार्ट अप योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त कलाकारों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया तथा नशा करने वाले व्यक्ति की वजह से समाज व परिवार पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया।

इस अवसर पर बटूही की प्रधान रानी गिल, बसोली की प्रधान शशि देवी, गगरेट प्रधान ईशु मेहता व उप प्रधान आशीष कुमार, प्रधानजोल की प्रधान सुनीता, उप प्रधान रवि दत्त, उप प्रधान मोमन्यार ईकवाल सिंह, वार्ड सदस्य अमर चंद, सुनील कुमार, कृष्णा देवी सहित पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।