पारंपरिक व आकर्षक रंग-ढंग के साथ मनाया जाएगा पिपलू मेलाः वीरेंद्र कंवर

पारंपरिक व आकर्षक रंग-ढंग के साथ मनाया जाएगा पिपलू मेलाः वीरेंद्र कंवर

मेले का केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे शुभारंभ, कंवर ने किया तैयारियों का निरीक्षण

हारमनी ऑफ पाइंस, करनैल राणा होंगे स्टार कलाकार

ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पिपलू मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेले पारंपरिक व आकर्षक रंग-ढंग के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिपलू मेले का अपना एक समृद्ध इतिहास है तथा जिला कांगड़ा, ऊना व हमीरपुर के लोगों की भावनाएं भगवान नरसिंह के साथ जुड़ी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि 10 जून को मेले का शुभारंभ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। पहले दिन चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवीर चौधरी, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर बल्लभ भाई कथीरिया, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा तथा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा मेले के प्रथम दिन विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। 10 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड (हारमनी ऑफ पाइंस) की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी। 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मेले के दूसरे दिन 11 जून को उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे, जबकि राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रोफेसर राम कुमार, हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राकेश बबली तथा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा मेले के दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। वहीं 11 जून को हिमाचल प्रदेश के जाने-माने लोक गायक करनैल राणा मुख्य कलाकार होंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों को भी अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। 

वीरेंद्र कंवर ने बताया कि मेले के तीसरे दिन 12 जून को समापन अवसर पर ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्य अतिथि होंगे। इस दिन राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, वंदना योगी, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक ऊना विशिष्ट अतिथि के रूप में मेले के समापन समारोह में उपस्थित होंगे। मेले के समापन दिवस पर 12 जून को ममता भारद्वाज प्रमुख कलाकार होंगी। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेले में पशु मेला भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा तथा रस्साकसी व वॉलीबॉल की खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इससे पहले उन्होंने बंगाणा में अधिकारियों के साथ पिपलू मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी की। बैठक में एसडीएम योगराज धीमान, तहसीलदार राहुल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।