कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय  के कंवरदीप शर्मा  इंट्रा पैक 2024 नोएडा में सम्मानित

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय  के कंवरदीप शर्मा  इंट्रा पैक 2024 नोएडा में सम्मानित

बददी\सचिन बैंसल: इंडिया एक्सपो सेंटर ग्रेटर नोएडा में भारतीय प्रिंटिंग पैकेजिंग और एलाइड मशीनरी मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन की तरफ से इंट्रा पैक इंडिया का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रदर्शनी  का आयोजन  17 मार्च तक चलेगा। इस प्रदर्शनी में सम्पूर्ण भारत से   पैकेजिंग और उससे जुड़े हुए पदार्थ बनाने वाली लगभग 100 से अधिक उद्योगिक इकाइयों ने हिस्सा लिया है।

इस कार्यक्रम में भारतीय प्रिंटिंग पैकिंग एलाइड मशीनरी मैन्युफैक्चरर ने जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में कार्यरत  इंडस्ट्रियल रिलेशन  वह प्लेसमेंट इन्चार्ज कंवरदीप शर्मा को सम्मानित किया। आईपीएएमए ने यह सम्मान उनके उद्योग व शिक्षण संस्थानों में बनाए जा रहे रिश्तों मैं कारगर भूमिका निभाने को मानते हुए दिया।

यह सम्मान प्रदान करते हुए भारतीय प्रिंटिंग पैकेजिंग और एलाइड मशीनरी मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के प्रधान जयवीर सिंह ने बताया के शिक्षण संस्थान व औद्योगिक इकाइयों के बीच में तालमेल बनाए रखना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा के अगर  कुशल कर्मी औद्योगिक इकाइयों को चाहिए तो वह शिक्षण संस्थान ही प्रदान कर सकते हैं। श्री विनय गुप्ता जनरल सेक्रेटरी, आईपीएएम ने कंवरदीप शर्मा को बधाई दी और कहां के यह प्रदर्शनी जो के पैकेजिंग क्षेत्र  से आए हुए देश वह विदेश के लोगों के लिए एक वरदान के रूप में रहेगी।

गौरतलब बात यह है कि कंवरदीप शर्मा पिछले लगभग 18 वर्षों से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में प्रौद्योगिकी प्रबंधक  के पद पर कार्यरत हैं और वह निरंतर  औद्योगिक इकाइयां वह शिक्षक संस्थानों में एक रिश्ता पैदा करने की हर संभव कोशिश करते रहे हैं। इस अवसर पर मीडिया संस्थान कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की निदेशका प्रोफेसर बिंदु शर्मा ने कंवरदीप शर्मा को बधाई दी और कहा के राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण सभी कोर्सो के छात्रों के लिए अनिवार्य है।

इसी को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक इकाइयों के साथ रिश्ते पैदा करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।संस्थान के अन्य शिक्षक व छात्रों ने भी इस अवसर पर कवरदीप शर्मा को बधाई दी।