उद्यमी विक्रम बिंदल बने लघु उद्योग भारती हिमाचल प्रांत के प्रभारी

उद्यमी विक्रम बिंदल बने लघु उद्योग भारती हिमाचल प्रांत के प्रभारी
विक्रम बिंदल दूसरी बार बने लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी
बददी/सचिन बैंसल: राष्ट्रीय लघु उद्योग भारती द्वारा तीन दिवसीय अधिवेशन दिल्ली में संपन्न हुआ।जिसमें लघुउद्योग भारती द्वारा राष्ट्रीय टीम का गठन किया गया ।जिसमें हिमाचल प्रदेश से डॉ विक्रम बिंदल को लघु उद्योग भारती द्वारा दूसरी बार राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया। डॉक्टर  बिंदल को  राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेवारी मिलने पर हिमाचल प्रदेश लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष हरबंस पटियाल, महासचिव संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रकाश वर्मा फार्मा बिग के चेयरमैन राजेश गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष , एन कौशिक ,लघु उद्योग भारती बद्दी इकाई के अध्यक्ष, राजीव चौहान , ब्रोटवाल  इकाई के अध्यक्ष, अजय चौहान, नालागढ़ इकाई के अध्यक्ष समर सिंह चंदेल परमाणु इकाई के अध्यक्ष राकेश भाटिया, कला अंब के अध्यक्ष विकास बंसल, विनोद खन्ना पंकज मित्तल अखिल मोहन अग्रवाल, प्रदेश के अन्य लघु उद्योग ने राष्ट्रीय टीम में दोबरा नियुक्ति होने पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया, ।प्रदेश अध्यक्ष हरवंश पटियाल, महासचिव संजीव शर्मा ने कहा  डॉक्टर विक्रम बिंदल के नेतृत्व में प्रदेश इकाई को मजबूती मिलेगी ।इससे पहले भी वह प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं और उनके नेतृत्व में लघु उद्योग भारतीय प्रदेश इकाई द्वारा लघु उद्योग की समस्याओं को गंभीरता से उठाया है और उनका हल करवाने का पूरा प्रयास किया गया है।