श्वेता ठाकुर का ताई क्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

श्वेता ठाकुर का ताई क्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर चयन
31 दिसंबर को मध्य प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेगी भाग
बददी/ सचिन बैंसल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी में वाणिज्य के प्रवक्ता रजत ठाकुर की बेटी श्वेता ठाकुर का ताई क्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। श्वेता अंडर 14 वर्ग में 31 दिसंबर से पांच जनवरी तक मध्य प्रदेश के बेतुल में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। श्वेता चंडीगढ़ के हनुमान मार्शल आर्ट अकादमी में कोचिंग ले रही है। अकादमी के कोच सुनील ने बताया कि श्वेता का 32 किलो वर्ग में चयन हुआ है।
रजत ठाकुर ने बताया कि श्वेता को बचपन से ही ताई क्वांडो में सीखेने का शौक है। उसकी दो जुड़वा बेटी है जिसमें एक बेटी को ही इसका शौक है। वह इस खेल में आगे तक जाना चाहती है। हर बेटी को माशर्ट आर्ट या ताई क्वांडो सीखना चाहिए। इससे बेटियो में आत्म विश्वास बढ़ता है और किसी भी स्थिति से निपटने में बेटियां सक्षम हो जाती है। श्वेता ने बताया कि उसके कोच व परिचन उसकी इस खेल के लिए पूरा सहयोग देंते और और अपने पिता के सहयोग से वह आज इस मुकाम पर पहुंची है। श्वेता ठाकुर हिमाचल के मंडी जिले धर्मपुर की रहने वाली है। इसके पिता बद्दी में वाणिज्य के प्रवक्ता है वह अपने पिता के साथ रहती है।