बद्दी के धर्मपुर में 6 दिनों से पानी की दिक्कत से जूझ रहे है ग्रामीण

बद्दी के धर्मपुर में 6 दिनों से पानी की दिक्कत से जूझ रहे है ग्रामीण

घरों में लगे नल बने शोपीस : प्रदीप कुमार 

बद्दी/सचिन बैंसल : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत गांव धर्मपुर के लोग पिछले  छह दिनों से पीने के पानी किल्लत झेल रहे हैं। ग्रामीणों को दूर-दराजों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पेयजल विभाग के एसडीओ को भी कई बार इसकी जानकारी दी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों को बार-बार अधिकारियों से आश्वासन तो मिल रहा है, लेकिन विभाग ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाने में पूरी तरह से असमर्थ नजर आ रहा है। गांव धर्मपुर की महिलाओं को दूर-दराजों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है, वहीं कुछ ग्रामीण गांव में आने वाले टैंकरों व बाजार से पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।
गांव में व्याप्त इस पानी की समस्या से कई बार ग्रामीणों ने पेयजल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बताया, लेकिन उनकी इस समस्या की ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। गांव धर्मपुर के ग्रामीण राजेश गुरु का कहना है कि गांव में पिछले छह दिनों से ग्रामीण पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गर्मियों में पानी की जरूरत ज्यादा होती है फिर भी विभाग इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं देता। ग्रामीण प्रदीप कुमार का कहना है कि गांव में पिछले छह दिनों से पानी की आपूर्ति न होने के कारण घरों में लगे नल शोपीस बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कमल वर्मा का कहना है कि गांव के कुछ लोग तो पानी खरीदकर अपनी पूर्ति कर लेते हैं, लेकिन जो पानी खरीदने में असमर्थ हैं वह अपनी पूर्ति खारा पानी पीकर या फिर दूर-दराजों से भरकर लाते हैं।गांव धर्मपुर में व्याप्त इस पेयजल संकट के बारे में जब विभाग के एसडीओ चमन लाल से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि सड़क बनने के कारण हुई पहाड़ की कटान से मेन राइजिंग लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है और विभाग द्वारा नई लाइन डाली जा रही है। जल्द ही नई लाइन से पेयजल सप्लाई को शुरू करा दिया जाएगा।