तेल से भरे टैंकर के पलटने से लगी भीषण आग, मौ'त,देखें वीडियो

तेल से भरे टैंकर के पलटने से लगी भीषण आग, मौ'त,देखें वीडियो

ऊना सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के टाहलीवाल में एक तेल से भरे टैंकर के पलटने से भीषण आग लग गई । दर्दनाक पहलू यह रहा कि यह हादसा क्षेत्र में बीच बाजार हुआ , जिसके कारण बाजार की कुछ दुकानों में भी आग लग गई । हादसे के कारण चढ़ाई से उतरते समय टैंकर का अनियंत्रित होना माना जा रहा है । पीड़ित दुकानदार और प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार यह टैंकर चढ़ाई से उतराई की तरफ आ रहा था और इसी दौरान चालक संभवत टैंकर पर से अपना नियंत्रण खो बैठा ।जिसके कारण टैंकर नीचे की तरफ आते ही बीच बाजार पलट गया और उसमे भीषण आग लग गई ।

टैंकर की चपेट में आने से एक स्कुटी सवार की मौत हो गई । जबकि टैंकर में लगी आग इस कदर भीषण थी कि उसकी लपटे दूर से ही आसमान में ऊंची ऊंची दिखाई दे रही थी । टैंकर में लगी आग इस कदर भयावह थी कि इस आग से आस पास की कुछ दुकानों में भी आग लग गई । जिससे दुकानों में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया । वहीं बाजार में खड़ी एक मोटर साइकिल भी जलकर भस्म हो गई । गनीमत यह रही कि दुकानों में अंदर काम रहे लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । 

 बताया जाता है कि अनियंत्रित होने के बाद टैंकर के चालक ने चलते हुए ही टैंकर से छलांग लगाकर जान बचाई , जबकि उसके एक सहायक को टैंकर के पलटने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा हल्की हल्की आग के दौरान ही शीशा तोड़कर बाहर निकाल लिया गया, जिससे उसकी जान बच सकी । इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और दो लोग घायल है बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हादसे के कारण के सामने आने का दावा किया है।