पंजाबः चुनावों से पहले कांग्रेस ने हरीश चौधरी को दी अहम जिम्मेदारी

पंजाबः चुनावों से पहले कांग्रेस ने हरीश चौधरी को दी अहम जिम्मेदारी

लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने हरीश चौधरी को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इसकी जानकारी हरीश चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। दरअसल, कांग्रेस ने हरीश चौधरी को स्पेशल सुपरवाइज़र नियुक्त किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि पंजाब में हरीश चौधरी को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त करने के कांग्रेस अध्यक्ष मौलिकार्जुन खड़गे के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है।

बता दें कि हरीश चौधरी राजस्थान के बाडमेर जिले की बायडू सीट से विधायक हैं और कैबिनेट में वित्त मंत्री भी रह चुके हैं। इसके बाद हरीश चौधरी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस नियुक्ति के लिए कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पंजाब के विशेष पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और हमारे नेता राहुल गांधी को धन्यवाद। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके द्वारा दी गई यह बड़ी जिम्मेदारी होगी।" समग्र रूप से पार्टी को समर्पित सोच के साथ कार्य करूंगा।