हिमाचल गठन के 75वें वर्ष में होने वाले समारोहों में दिखाया जाएगा प्रत्येक विस के विकास का सफर

हिमाचल गठन के 75वें वर्ष में होने वाले समारोहों में दिखाया जाएगा प्रत्येक विस के विकास का सफर

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश गठन के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में आयोजित किए जाने वाले समारोहों में जिला ऊना के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 1951 से लेकर वर्ष 2021 तक विभिन्न विभागों के माध्यम से हुए विकास को दर्शाया जाएगा। इन समारोहों में विकास कार्यों को प्रत्येक 10 वर्ष के अंतराल में दर्शाया जाएगा। यह जानकारी सहायक आयुक्त ऊना वरिंदर कुमार ने इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि संबंधित डाटा एकत्रीकरण के लिए उपायुक्त उना राघव शर्मा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है जिसमें जिला सांख्यिकी अधिकारी उना, जिला योजना अधिकारी ऊना, जिला लोक संपर्क अधिकारी ऊना, तथा जिला भाषा अधिकारी ऊना को सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा ग्रामीण विकास, पंचायती राज, स्वास्थ्य, शिक्षा लोक निर्माण, उद्योग, पर्यटन, बिजली बोर्ड, खाद्य एवं पूर्ति तथा पुलिस विभाग से वांछित सूचना एकत्रित की जाएगी। वरिंदर कुमार ने कहा कि सभी संबंधित विभाग सूचना एकत्रित कर गठित की गई समिति को अति शीघ्र देना सुनिश्चित करें।