सरकारी अधिकारी से रिश्वत लेने के मामले व्यक्ति गिरफ्तार

सरकारी अधिकारी से रिश्वत लेने के मामले व्यक्ति गिरफ्तार

मोहालीः विजिलेंस की टीम ने लाल चंद बांसल निवासी खरड़ को बलदेव राज वर्मा, निमग इंजनियर पटियाला से पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम को दी शिकायत में बलदेव राज ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे विजिलेंस के पास शिकायत करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है।

उन्होंने बताया कि कथित ब्लैकमेलर शिकायत वापस लेने के एवज में उनसे दो करोड़ रुपये की मांग कर रहा है, जिसमें से 50 लाख रुपये नकद और डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता अधिकारी ने इस संबंध में पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया क्योंकि वह रंगदारी की राशि का भुगतान नहीं करना चाहता था लेकिन उसने आरोपी को सांकेतिक धन के रूप में 5 लाख रुपये देने का झूठा वादा किया। शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में विजिलेंस की टीम के थाना स्कवैड-1 मोहाली में आईपीसी की धारा 419, 420 और 384 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की आगे की जांच जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने उसके घर की तलाशी ली और लगभग 70 फाइलें, विभिन्न दस्तावेज और एक नकदी गिनने की मशीन के अलावा एक लैपटॉप बरामद किया है। जिसमें विभिन्न सरकारी अधिकारियों के खिलाफ दायर शिकायतों से संबंधित सॉफ्ट फाइलें हैं। उससे पहले भी पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए थे। आरोपी पेशे से आईटीआई कार्यकर्ता बताया जा रहा हैं।