कपूरथलाः फर्जी ईडी अफसर बनकर पूर्व कांग्रेसी विधायक से मांगे करोड़ों रुपए, गिरफ्तार

कपूरथलाः फर्जी ईडी अफसर बनकर पूर्व कांग्रेसी विधायक से मांगे करोड़ों रुपए, गिरफ्तार

सुल्तानपुर लोधी/कपूरथला (वरुण)। अब सुल्तानपुर लोधी के पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा से फर्जी ईडी अफसर बनकर तीन करोड़ रुपये मांगे गए हैं। लगातार आ रही ऐसे फोन से परेशान होकर जब ‌पूर्व विधायक ने जिला पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने ट्रैप लगाकर पैसे वसूलने आ रहे नकली ईडी अफसर को तलवंडी चौधरियां पुल के पास दबोच लिया। 

थाना सुल्तानपुुर लोधी में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।एसएसपी कपूरथला नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी के पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा ने इतलाह दी कि कोई अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नेटवर्क व वाट्सएप पर खुद को ईडी का सीनियर अधिकारी बताते हुए उसे क्रिमिनल केस में फंसाने और निकलवाने में मदद करने के एवज में दबाव बनाकर तीन करोड़ रुपये की मांग कर रहा हैऔर बार-बार फोन करके उसे परेशान कर रहा है। इस पर जिला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी नवनीत सिंह बैंस, एसपी रविन्दर पाल सिंह संद्धू, एसपी-जांच हरविंदर सिंह, डीएसपी सुल्तानपुर लोधी मनप्रीत कौर शीहमार, सीआईए इंचार्ज कपूरथला इंस्पेक्टर जरनैल सिंह और थाना सुल्तानपुर लोधी एसएचओ इंस्पेक्टर जसमेल कौर पर आधारित एक टीम गठित करके तफ्तीश करते हुए आरोपी केे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

आरोपी के खिलाफ थाना सुल्तानपुर लोधी में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने विभिन्न कोणों पर जांच आगे बढ़ानी शुरू कर दी और तकनीकी तौर पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए उस तक पहुंच बनाकर तलवंडी चौधरियां पुल सुल्तानपुर लोधी के पास उस समय दबोच लिया, जब उसने फोन पर बातचीत करते हुए पैसे वसूलने के लिए आया। नकली ईडी अफसर की पहचान अमन शर्मा निवासी मोहल्ला नेहरू कालोनी मजीठा रोड अमृतसर के तौर पर हुई है। एसएसपी ने बताया कि इस समय सूबे में सियासी हस्तियों से फोन करके पैसे मांगने के नाम पर धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा के केस में खुद को ईडी बताने वाले अमन शर्मा को गिरफ्तार करके केस का पर्दाफाश किया गया है, जो‌कि सरासर झूठा पाया गया है। 

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ का दौर जारी है। उससे यह जानने की कोशिश की जा रह है कि उसने और कितने सियासी नेताओं को पैसे ऐंठने के लिए फोन किए हैं। इस मामले में और कोई शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अमन शर्मा का भाई गौरव शर्मा उर्फ गोरा भी इसी तरह से कई लीडरों को फोन करके पैसों की वसूली करता रहा है। जिसके बारे में पता लगने पर उसे जयपुर(राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया, जोकि इस समय जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि आरोपी अमन शर्मा निजी तौर पर कचहरी अमृतसर में काम करता हैै।