जालंधरः ढिल्लों ब्रदर्स मामले में पूर्व SHO Navdeep Singh को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला

जालंधरः ढिल्लों ब्रदर्स मामले में पूर्व SHO Navdeep Singh को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला

जालंधर, ENS: चर्चित ढिल्लों ब्रदर्स मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में पूर्व एसएचओ नवदीप सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने रैगुलर जमानत मिल गई है। बता दे कि यह मामला 16 अगस्त 2023 का है, जिसके तहत थाना डिवीजन नं. 1 में पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में बहस हुई थी। मानवजीत और जश्नबीर ढिल्लों एक महिला परमिंद्र कौर की तरफ से थाना डिवीजन नं. 1 में आए थे। मानवदीप सिंह उप्पल ने आरोप लगाया गया था कि पुलिस ने मानवजीत सिंह ढिल्लों के साथ थाने में मारपीट की है और उसकी पगड़ी उतार दी थी।

इसके बाद पुलिस की कार्रवाई से मानवजीत के छोटे भाई जश्नबीर ने गोइंदवाल साहिब के व्यास दरिया में छलांग लगा दी थी। उसे बचाने के लिए मानवजीत पीछे कूदा था। जश्नबीर का शव 17 दिनों बाद बरामद हो गया था, जबकि मानवजीत का फोन करीब 48 घंटे बाद आन हुआ था। लेकिन खुद मानवजीत आज तक लापता है। मानवजीत का जब फोन आन हुआ तो उसकी लोकेशन उस जगह से 5-6 कि.मी. आगे की आ रही थी, जहां से उसने छलांग लगाई थी।