जालंधरः बुलेट प्रूफ जैकेट देने पर भड़के बंटी, कहा- अब इसका क्या फायदा?

जालंधरः बुलेट प्रूफ जैकेट देने पर भड़के बंटी, कहा- अब इसका क्या फायदा?

जालंधर/हर्ष कुमारः पंजाब में हिंदू नेताओं को मिल रही धमकियों के चलते कुछ नेताओं को सुरक्षा के साथ-साथ बुलेट प्रूफ जैकेट दी गई है। वहीं नेताओं को दी जा रही बुलेट प्रूफ जैकेट को लेकर शिव सेना टकसाली कार्यालय में एक बैठक दौरान पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी भड़क उठे। उन्होंने कहा पुलिस हिंदू नेताओं को अब बुलेट प्रूफ जैकेट दे रही हैं लेकिन इसका अब क्या फायदा? क्योंकि जिस हिंदू नेता को यह बुलेट प्रूफ जैकेट मिलनी चाहिए थी, उसे तो मिली नहीं, यानि की शिव सेना टकसाली राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवगत नेता सुधीर सूरी को यह बुलेट प्रूफ जैकेट मिलनी चाहिए थी। लेकिन सरकार व प्रशासन उन्हें अनदेखा किया हुआ था।

जिसका परिणाम सुधीर सूरी की हत्या के रूप में सामने आया। सुनील कुमार बंटी ने कहा कि अब सरकार हिंदू नेताओं को बुलेट प्रूफ जैकट देकर क्या साबित करना चाहती हैं कि उनको अब हिंदू नेताओं की सुरक्षा की बहुत चिंता है, जबकि राज्य भर के सभी पुलिस उच्च अधिकारियों व नेता तक जानते थे कि हिंदू नेता सुधीर सुरी को सबसे ज्यादा जान से मारने की धमकियां मिल रही है और उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस उच्च अधिकारियों से लेकर डीजीपी तक को लिखित रूप से अवगत करवाते हुए निरंतर बुलेट प्रूफ गाड़ी व बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की थी। परंतु सरकार ने सुधीर सूरी की सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दी।

उन्होंने कहा कि अगर समय रहते ही सरकार व प्रशासन हरकत में आया होता तो शायद सुधीर सूरी की जान बच सकती थी और वह नेता हम सबके बीच होता। बंटी ने कहा कि अब हिंदू नेताओं को दी गई सुरक्षा को खुद ही वापस लौटा देना चाहिए और अपनी सुरक्षा खुद ही अपने स्तर पर करनी चाहिए। सुनील कुमार बंटी की अगुवाई में हुई इस बैठक के दौरान जिला प्रधान राजू पहलवान व उत्तर भारत प्रमुख एसके शर्मा आदि मीटिंग में उपस्थित हुए।