जालंधरः अवैध हथियारों सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

जालंधरः अवैध हथियारों सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

तस्कर 6 महीनों में खरीद चुके थे हथियारों की 4 बड़ी खेप

जालंधर, ENS: नशा तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं खुफिया जानकारी आधारित काउंटर इंटेलिजेंस ने कार्रवाई करते हुए जालंधर ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। जहां पुलिस की टीम ने 2 तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 6 अवैध पिस्तौल और 7 मैगजीन बरामद किए है। 

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि रैकेट गुप्त तरीके से काम कर रहा था और पिछले 6 महीनों में हथियारों की 4 बड़ी खेपे खरीद चुका था। इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि कार्रवाई के दौरान पहचाने गए अन्य दो महत्वपूर्ण मॉड्यूल सदस्यों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जबकि उन्हें गैंगस्टरों को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए नामजद किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर SSOC अमृतसर में दर्ज की गई है और आगे और पीछे के संबंध स्थापित करने के लिए जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।