जालंधरः 8 माह बाद कोरोना से एक की मौत, एक अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव

जालंधरः 8 माह बाद कोरोना से एक की मौत, एक अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव

जालंधर, ENS: पंजाब सरकार द्वारा कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। वहीं अब बड़ी खबर सामने आई है कि कोरोना से एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 8 माह के बाद कोरोना से किसी की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि होशियारपुर के गांव शेरपुर से अपना इलाज करवाने के लिए 60 वर्षीय महिला जालंधर के सिविल अस्पताल पहुंची थी।

कहा जा रहा है कि महिला को शुगर और तेज बुखार था और उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। अस्पताल में उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। महिला का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के साथ किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इसके अलावा कस्बा जंडियाला में 46 साल के व्यक्ति व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिसे घर में आइसोलेट कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉक्टर जगदीप चावला ने कहा कि जालंधर के सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। 4 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को हार्ट, शुगर, किडनी व अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के लिए कहा गया है। अगर बहुत जरूरी हो तो ही ऐसी जगहों पर जाए। किसी भी तरह की मेडिकल हेल्प के लिए 104 पर डायल करें। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से डाक्टरों व मरीजों को अस्पताल में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सभी जिलों को हिदायत दी गई है कि कोविड फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाए। सेहत विभाग की ओर से कहा गया है कि छींकते समय नाक और मुंह को रुमाल या कोहनी से ढकने की सलाह दी है। हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोना होगा। सांस संबंधी लक्षणों को पीड़ित होने पर अपने व्यक्तिगत संपर्क सीमित करें। यदि आप अस्वस्थ्य महसूस कर रहे है और आप को बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई हो रही हो डॉक्टर से मिलें।