आदमपुर (गणेश शर्मा)। थाना आदमपुर की पुलिस ने धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने के मामले में सरपंचपति जसपाल सिंह पुत्र रामपाल निवासी चोमो, धर्मपाल लेसड़ीवाल निवासी लेसड़ीवाल, रंजना पत्नी बिट्टू निवासी चोमो, बिट्टू पुत्र बंसीलाल निवासी चोमो, यशपाल डीजे वाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आपको बतां दे कि कुछ दिन पहले इन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया था। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी और लोगों ने रोष पूर्वक थाना आदमपुर का घेराव भी किया था। लोगों ने आरोप लगाया था कि इन्होने समाज में नफरत फैलाने और एकता को भंग करने की कोशिश की है। जिस पर कारवाई करते हुए थाना आदमपुर की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 0146 दर्ज की है।