पंजाब से बड़ी ख़बरः बेनतीजा रही पनबस और पीआरटीसी कर्मियों की सरकार के साथ बैठक, अब दी ये बड़ी चेतावनी

पंजाब से बड़ी ख़बरः बेनतीजा रही पनबस और पीआरटीसी कर्मियों की सरकार के साथ बैठक, अब दी ये बड़ी चेतावनी

चंडीगढ़ : पंजाब भर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बस आप्रेटर व ठेका कर्मचारियों की आज पंजाब सरकार के साथ हुई मीटिंग बेनतीजा रही है। बस कर्मचारियों की इस हड़ताल के कारण जहां एक तरफ लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, वहीं मीटिंग के बाद यूनियन ने संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया है।

इसके साथ ही यूनियन ने मंगलवार 15 नवम्बर को पंजाब के सीएम भगवंत मान की रिहायश का घेराव करने की चेतावनी भी दे डाली है। पनबस, पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी यूनियन के प्रधान रेशम सिंह बताया कि पंजाब सरकार के साथ किसी तरह की कोई सहमति नहीं बन पाई है, जिस करके उन्होंने 15 नवम्बर को सीएम आवास का घेराव करने का ऐलान किया है।

बता दें कि पंजाब में पनबस और पीआरटीसी के लगभग 6000 से ज्यादा ठेका मुलाजिमों ने पंजाब सरकार खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, जिसके संबंध में आज चंडीगढ़ में बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बैठक में किसी तरह का कोई नतीजा नहीं निकल पाने के बाद पंजाब सरकार को घेरने की चेतावनी दी है।