जालंधरः D-Mart की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में हुआ केस दर्ज

जालंधरः D-Mart की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में हुआ केस दर्ज

जालंधर, ENS: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा ट्रैफिक समस्या में सुधार लाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी के तहत आज वाल्मीकि चौक में पुलिस द्वारा फुटपाथ पर अवैध रेहड़ी लगाने वालों और दुकानों के बाहर अवैध सामान रखकर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि करीब चार दिन पहले शहर के 80 अवैध कब्जा धारियों को नोटिस जारी किया था। इसे लेकर 6 के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की गई।

वहीं, जल्द बाकियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को डी-मार्ट के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ये केस पुलिस ने ट्रैफिक वॉयलेशन की धाराओं के तहत दर्ज किया है। कमिश्नरेट पुलिस ने इसे लेकर बीते दिन श्री गुरु नानक मिशन चौक में स्थित डी-मॉर्ट को नोटिस भी जारी किया था। मगर ट्रैफिक लोकर डी-मार्ट के बाहर कंपनी द्वारा कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई थी। जिसके चलते पुलिस ने सोमवार को दोपहर डी-मार्ट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अगर ट्रैफिक समस्या में सुधार नहीं हुआ तो FIR दर्ज की जाएगी।