जालंधर पहुंचे DGP Gaurav Yadav, कहा-पाकिस्तान की ISI एजेंसी कर रही है पंजाब में अमन शांति का माहौल खराब

जालंधर पहुंचे DGP Gaurav Yadav, कहा-पाकिस्तान की ISI एजेंसी कर रही है पंजाब में अमन शांति का माहौल खराब
जालंधर पहुंचे DGP Gaurav Yadav

जालंधर, (वरुण/हर्ष): पंजाब के डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) बनने के बाद पहली बार आईपीएस गौरव यादव का शुक्रवार को जालंधर आगमन हुआ है। आज डीजीपी गौरव यादव पुलिस शहीदी समारोह के दौरान शहर महानगर में पहुंचे। आज वह पीएपी में पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे। पीएपी से 200 कांस्टेबलों का नया बैच सर्विस ज्वाइन करेगा। वह नए पुलिस जवानों को सफलता का मूल मंत्र देने के साथ-साथ शहीद पुलिस कर्मियों के स्वजनों को भी सम्मानित करेंगे।

पीएपी में पासिंग आउट परेड के मौके पर उनके साथ पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू, एसएसपी स्वप्न शर्मा, डीसीपी व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर आतंकवाद को लेकर डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी पंजाब में अमन शांति का माहौल खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि वह दोबारा पंजाब में आतंकवाद नहीं आने देंगे और जो हथियार या नशे की सामग्री पकड़ी जा रही है वह देश की एजेंसियों बीएसएफ के साथ तालमेल कर इस पर कार्रवाई कर रहे हैं।