जालंधरः Diamond Silk Store सहित 3 कॉमर्शियल इमारतों के मालिकों को निगम का नोटिस जारी

जालंधरः Diamond Silk Store सहित 3 कॉमर्शियल इमारतों के मालिकों को निगम का नोटिस जारी

जालंधर/वरुणः नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच टीम अवैध इमारतों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं निगम टीम की ओर से अब तक कई इमारतों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जवाब तलब के लिए नोटिस जारी किए जा चुके है। वहीं अब निगम की बिल्डिंग ब्रांच टीम ने शहर की मशहूर 3 कॉमर्शियल इमारतों पर कार्रवाई करते हुए मालिकों को नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे हैं।

शहर की 3 मशहूर इमारतों में से डायमंड सिल्क स्टोर ब्रैंडरथ रोड, कालरा रुमाला एंड दुपट्टा सैंटर और अली मोहल्ला के पास बवेजा सीमेंट का गोदाम शामिल है। निगम टीम ने इन इमारतों के मालिकों को नोटिस भेजकर सभी कॉमर्शियल इमारतों के मालिकों को दस्तावेज लेकर दफ्तर में बुलाया है।

बता दें कि शहर में निगम की बिल्डिंग ब्रांच टीम पिछले दिनों के दौरान कई जगह अवैध निर्माण को गिरा चुकी है और शहर में कई स्थानों पर अवैध तरीके से बनाई गई दुकानें और इमारतें सील कर चुकी है।