जालंधरः चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, कई नेताओं पर गिरेगी गाज!

जालंधरः चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, कई नेताओं पर गिरेगी गाज!

जालंधर,ENS:  नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इसके तहत कांग्रेस नेताओं ने मंथन शुरू कर दिया है। इस चुनाव के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुखबिंदर सिंह सुख सरकारिया ने जालंधर में कमेटी सदस्यों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ करीब 2 घंटे तक मीटिंग की। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में कांग्रेस के उन नेताओं पर भी चर्चा हुई है जिन्होंने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों का विरोध किया था और दूसरे राजनीतिक दलों के साथ मिले हुए थे। सूत्रों के अनुसार कमेटी के चेयरमैन सुख सरकारिया ने जिला कांग्रेस प्रधान राजिंदर बेरी से उन नेताओं पर रिपोर्ट मांगी है जिन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया था।

वहीं दूसरी ओर सुख सरकारियां ने कहा कि 2022 के चुनाव में पार्टी के साथ धोखा करने वाले नेताओं की पहचान की जाए और इस पर एक रिपोर्ट तैयार हो। हालांकि पार्टी उम्मीदवारों का विरोध करने वाले कई पार्षद और पार्टी नेता अब कांग्रेस छोड़ चुके हैं लेकिन अभी भी जो लोग पार्टी से जुड़े हुए हैं उन पर रिपोर्ट मांगी गई है। निगम चुनाव के लिए गठित कमेटी के पदाधिकारी की कांग्रेस भवन में हुई मीटिंग में पंजाब विधानसभा में विपक्ष के उप नेता डॉ राजकुमार चब्बेवाल, पूर्व विधायक गुरकीरत सिंह कोटली, विधायक परगट सिंह, विधायक बावा हैनरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र बेरी भी मौजूद रहे।

हालांकि उम्मीदवारों पर चर्चा के किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चेयरमैन सुख सरकारिया के साथ रणनीति पर चर्चा हुई लेकिन उम्मीदवारों पर चर्चा नहीं हुई है। अभी वार्ड बंदी का काम रुका हुआ है।जब तक वार्ड तय नहीं हो जाते हैं और यह पता नहीं लगता कि कौन सा वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है और कौन सा महिलाओं के लिए तब तक उम्मीदवारों पर चर्चा करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि निगम चुनावों को लेकर जल्द ही दोबारा मीटिंग होगी। उन्होंने कहा कि वार्डबंदी के खिलाफ जो याचिका दायर की है उसकी सुनवाई 28 सितंबर को होनी है। जिसके बाद काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगा।