पंजाब: आज मान सरकार 80 शिक्षकों को करेगी सम्मानित

पंजाब: आज मान सरकार 80 शिक्षकों को करेगी सम्मानित

मोगाः शिक्षक दिवस पर आज यानि मंगलवार को पंजाब सरकार मोगा में राज्य स्तरीय प्रोग्राम में चार श्रेणियों में 80 शिक्षकों को सम्मानित करेगी। सीएम भगवंत सिंह मान समागम में मुख्य मेहमान होंगे। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि 54 अध्यापकों को राज्य पुरस्कार, 11 को यंग टीचर अवॉर्ड, 10 अध्यापकों को प्रबंधकीय अवॉर्ड और 5 अध्यापकों को विशेष सम्मान भी दिया जाएगा। उन्होंने सभी चुने अध्यापकों को बधाई दी। साथ ही उम्मीद जताई कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले अध्यापक अन्य अध्यापकों के लिए मार्गदर्शक बनेंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार अवॉर्ड के लिए चयन जिला स्तरीय कमेटी और राज्य स्तर पर ज्यूरी द्वारा किया गया जिसको आज उन्होंने मंजूरी दे दी है। शिक्षा मंत्री बैंस ने भविष्य के लिए विद्यार्थियों को रचनात्मक सीख देने और शिक्षा के जरिये नैतिक मूल्यों का संचार करने में अध्यापकों के काम की भूमिका की सराहना भी की। बैंस ने कहा कि यह शानदार दिन अलग-अलग क्षेत्रों विशेष तौर पर शिक्षा प्रणाली में बेमिसाल सुधार करने में अहम योगदान डालने वाले पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिन वाले दिन मनाया जाता है।