जालंधरः हरकत में आया प्रशासन, इस Immigration Academy का लाइसेंस किया सस्पेंड

पीएमजी इमिग्रेशन एकेडमी का लाइसेंस अगले आदेशों तक सस्पेंड

जालंधरः हरकत में आया प्रशासन, इस Immigration Academy का लाइसेंस किया सस्पेंड
इस Immigration Academy का लाइसेंस किया सस्पेंड

जालंधर, (वरुण): महानगर में ट्रैवल एजेंटों की आ रही शिकायतों के बाद प्रशासन एक बार फिर से हरकत में आ गया है। बीते दिन प्रशासन ने ट्रैवल एजेंटों के दफ्तरों की चैंकिंग की थी। जिसके बाद आज एडीसी मेजर अमित सरीन ने पीएमजी इमिग्रेशन एकेडमी का लाइसेंस अगले आदेशों तक सस्पेंड कर दिया है।

इससे पहले प्रशासन ने आर्यन एकेडमी का किया था लाइसेंस रद्द

हाल ही में प्रशासन की ओर से आर्यन एकेडमी का लाइसेंस रद्द किया गया था। जिसके कुछ दिन बाद ही प्रशासन को मिल रही ट्रैवल एजेंटों की शिकायतों के बाद आज पीएमजी इमिग्रेशन एकेडमी पर कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि पीएमजी इमिग्रेशन एकेडमी पर बिन अनुमति के विदेशी वर्क परमिट का अवैध कारोबार कर रही थी जबकि इस कंपनी के पास सिर्फ पंजाब सरकार से सलाहकार केटेगरी का काम करने का अधिकार मिला हुआ था। जिसके तहत प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई की गई।

तयशुदा स्थान की बजाय बस स्टैंड के पास खोल रखा था अवैध ऑफिस

इस मामले को लेकर जब एडीसी मेजर अमित सरीन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीएमजी इमिग्रेशन एकेडमी पर बिना अनुमति के विदेशी वर्क परमिट का अवैध कारोबार का मामला सामने आया था। इस मामले की जब जांच की गई तो पाया गया कि लाइसेंस धारक हरबीर सिंह मदान पेशे से डॉक्टर है और यह तयशुदा स्थान की बजाय बस स्टैंड के पास अवैध ऑफिस खोलकर कारोबार करके लाइसेंस का गलत इस्तेमाल कर रहा था।

प्रशासन को संतोषजनक जवाब ना पाए तो होगा लाइसेंस कैंसल

सरीन ने बताया कि वर्क परमिट के काम करने के लिए हरबीर सिंह मदान केंद्र सरकार का लाइसेंस अभी तक नहीं दिखा पाए है। उन्होंने बताया कि हरबंस मदान ने जो परमिशन उन्हें दिखाई है वह आईबीटी टूर एंड ट्रैवल के नाम पर जारी थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अगर हरबंस मदान इस मामले से जुड़ी जांच में संतोषजनक जवाब ना दे पाए तो लाइसेंस धारक हरबीर सिंह मदान का लाइसेंस कैंसल कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर हरबीर सिंह मदान से जब इस मामले को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने खुद को बेकसूर बताया हैं।