जालंधरः नहर में थार गिराने के मामले में मूसेवाला के फैन एडवोकेट पर मामला दर्ज

जालंधरः नहर में थार गिराने के मामले में मूसेवाला के फैन एडवोकेट पर मामला दर्ज

जालंधर,ENS: बस्तीयाद एरिया में बीते दिन सुबह एडवोकेट हरप्रीत सिंह द्वारा अपनी थार कार नहर में गिराई गई थी। इस दौरान उसने खुद को गायक सिद्धू मूसेवाला का फैन बताया था और कहा था कि मूसेवाला मर्डर केस में इंसाफ न मिलने के कारण उसने अपनी थार को नहर में गिरा दिया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने जेसीबी की मदद से थार को नहर से निकाला और थाने ले गई। जिसके बाद उसी एडवोकेट पर पुलिस ने आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

नहरी विभाग के नुकसान 70 कनाल और डरेन एक्ट 1875 के तहत आईपीसी की धारा 283,287 के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर में एडवोकेट द्वारा तेज रफ्तार और लापरवाही से कार चलाने को लेकर  बयान दर्ज हुए है। बता दें कि जब एडवोकेट ने थार कार नहर में गिराई उस दौरान नहर के पानी के बीच में छोटे बच्चे नहा रहे थे। बीते दिन देर शाम को एडवोकेट ने सिद्धू मूसेवाला का नाम इस्तेमाल कर प्रेस वार्ता भी की थी। जिसके बाद पुलिस ने एडवोकेट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं दूसरी ओर एडवोकेट की वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें उसने कहा सुखबीर बादल की पानी में चलने वाली बस जैसा वह निरीक्षण पानी में अपनी थार कार ले जाकर करना चाहता था।