जालंधरः दहशरे के बाद आज फिर तहबाजारी विभाग ने की कार्रवाई, देखें Live

जालंधरः दहशरे के बाद आज फिर तहबाजारी विभाग ने की कार्रवाई, देखें Live

जालंधर, ENS: नगर निगम की तहबाजारी टीम द्वारा लगातार बाजारों में दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जों को लेकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं दहशरे के बाद आज फिर से तहबाजारी विभाग द्वारा साईं दास स्कूल से माई हीरां गेट की तरफ दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जों को लेकर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान साईं दास स्कूल के बाहर जूस की रेहड़ियों वाले तहबाजारी विभाग की टीम को देखकर वहां से रेहड़ी लेकर भागने लगे। वहीं एक खाने की रेहड़ी से सिलेंडर सहित अन्य सामान विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया।

बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी जगह पर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई थी। इस दौरान कुछ दुकानदारों को विभाग के द्वारा चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। लेकिन आज विभाग द्वारा एक बार फिर से इसी जगह पर विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान विभाग के अधिकारी का कहना है कि पहले भी चेतावनी देकर छोड़ा गया था, लेकिन उस समय कार्रवाई के दौरान उक्त रेहड़ी वाले फिर से अवैध तरीके से रेहड़ी लगाकर बैठे हुए थे। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। तहबाजारी टीम द्वारा कुछ दुकानदारों के बोर्ड भी जब्त किए गए।