अस्पताल से 70 यूनिट प्लाज्मा चोरी होने पर मचा हड़कंप, FIR दर्ज, जांच कमेटी गठित

अस्पताल से 70 यूनिट प्लाज्मा चोरी होने पर मचा हड़कंप, FIR दर्ज, जांच कमेटी गठित

जयपुरः राजधानी जयपुर में स्थित जेके लॉन अस्पताल से 70 यूनिट प्लाज्मा चोरी हो गया। प्लाजमा चोरी होने की वारदात सामने आते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन में इस संबंध में एमएमएस पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं मामले की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है। इसके अलावा ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सतेंद्र सिंह का तबादला कर दिया गया है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से अटैच जेके लॉन अस्पताल के ब्लड बैंक से 70 यूनिट प्लाज्मा चोरी हो गया। रात को इस घटना का पता चला। प्लाज्मा चोरी की घटना सामने आते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मामले की अस्पताल प्रशासन के स्तर पर ही जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस मामले में ब्लड बैंक के एक टेक्नीशियन किशन सहाय पर प्लाज्मा चोरी का आरोप लगा है। पुलिस केस की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन की ओर से प्लाज्मा को टेंडर करके फेक्सीनेशन यूनिट को बेचा जाता है। फेक्सीनेशन यूनिट प्लाज्मा से प्रोटीन निकालती है। हर साल एसएसएस मेडिकल कॉलेज से करीब चार करोड़ रुपये का प्लाज्मा बेचा जाता है। एक लीटर प्लाज्मा की कीमत करीब 3900 रुपये होती है। प्लाज्मा चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध में उच्च स्तर पर अवगत कराया गया।

उसके बाद इस संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के एसीएस के निर्देश पर इंटरनल जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। डॉ. सुशील परमार, डॉ. केसरी सिंह शेखावत, वित्तीय सलाहकार सुरेश जैन और ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है। मामले की जांच पूरी होने तक ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सतेन्द्र सिंह का तबादला कर दिया गया है। आरोपी टेक्नीशियन किशन सहाय को सस्पेंड किया गया है।