Jalandhar: नशा तस्करी और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार 

Jalandhar: नशा तस्करी और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार 

जालंधर (वरुण)। एसएसपी सवरनदीप सिंह के दिशा निर्देशों पर देहात पुलिस के अलग अलग थानो की टीम ने नशा तस्करी और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसपी सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि थाना मकसूदां की पुलिस ने भारी मात्रा में चूरा पोस्त सहित 2 तस्करों को गिरऱफ्तार किया है। थाना प्रभारी मनदीप सिंह और उनकी टीम ने अ्डा रायोवाली पर नाकाबंदी की हुई थी, इसी दौरान ट्रक नंबर पीबी 10 एचई 1645 आता दिखाई दिया, तभी ट्रक चालक ने पुलिस को देखकर ब्रेक लगा दी। नाके पर मौजूद पुलिस टीम ने ट्रक की घेराबंदी कर ली। तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक से 40 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों के पहचान प्रदीप पुत्र रतन लाल, सतनाम पुत्र सरवन दोनो वासी गांव मुंडियां कला के तौर पर बताई जा रही है।

इसी तरह थाना गोराया की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह की अगुवाई ने रूड़का कलां के चौकी इचार्ज उमेश कुमार की टीम पासला रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने के इशारा किया तो मोटरसाइिकल सवारों ने हाथ मे पकड़ लिफाफा सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को काबू कर जब लिफाफे की तलाशी ली तो 14 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान भुपिंदर कुमार पुत्र नरिंदर पाल, अजीत सिंह पुत्र गुरचेतन सिंह दोनो वासी बुंडाला नूरमहल के रूप में हुई है।

इसी तरह थाना बिलगां की पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर और चोरी के मुकद्दमें में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी महिंदरपाल ने बताया कि एएसआई हरजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ जब बस अड्डा खोखेवाल पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि सुमनदीप सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह वासी संघोवाल चोरी के मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहा है। जिसे पुलिस ने 2 मोटरसाइकिलों सहित काबू कर लिया। इसके साथ ही 7 अगस्त 2022 को हुई चोरी की घटना में आरोपी मनजीत सिंह पुत्र सतपाल वासी मोहल्ला कलोनियां तलवन को भी गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी ने मोहल्ले में बने जंज घर में रखे सामान को चोरी किया था। 

इसी तरह थाना लांबड़ा की पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान करनजीत पुत्र कुलविंदर सिंह वासी मोहल्ला बड़ा गुरुद्वारा उग्गी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि उक्त आरोपी को लांबड़ी रोड पर स्थित श्मशान घाट से काबू किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी से मोबाईल फोन बरामद हुआ। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने मोबाईल थ्री व्हीलर के डैशबोर्ड से चुराया था, जिसकी शिकायत कपिल देव पुत्र कृष्ण लाल ने थाना लांबड़ा में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है।