पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर बने Jai Krishan Rouri

विधानसभा में सेना भर्ती की अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रस्ताव पास

पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर बने Jai Krishan Rouri
पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर बने Jai Krishan Rouri

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही चल रही है। सदन में चल रही कार्रवाई के तहत आज डिप्टी स्पीकर का चुनाव किया गया। गढ़शंकर से विधायक जय कृष्ण रोड़ी को सर्वसम्मति से पंजाब विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुना गया है।

जय कृष्ण रोड़ी गढ़शंकर सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। सीएम भगवंत मान ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि रोड़ी पहले शादी में फोटोग्राफर का व्यवसाय करते थे। उनका आज स्टूडियो भी है।

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रस्ताव पास 

वहीं दूसरी ओर विधानसभा में सेना भर्ती की अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रस्ताव पास हो गया है। सीएम भगवंत मान ने यह प्रस्ताव पास किया। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर सवाल उठाए। मान ने कहा कि अगर यह स्कीम इतनी अच्छी है तो फिर पहले भाजपा वाले अपने बेटों को अग्निवीर बनाएं।

भाजपा ने प्रस्ताव लाने को लेकर खड़े किए सवाल 

बहस में भाजपा ने इस प्रस्ताव को लाने को लेकर सवाल खड़े किए। कांग्रेस और अकाली दल ने इसका समर्थन किया। बहस के बाद इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया। सीएम मान ने कहा कि वह PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर स्कीम वापस लेने की मांग करेंगे।

अग्निवीर एक हाथ में हथियार और दूसरे में रखेगा किताब: सीएम भगवंत

सीएम भगवंत मान ने अग्निवीरों को पढ़ाई कराने के बयान पर कहा कि इतने छोटे समय में वह पढ़ाई कब करेगा। एक हाथ में हथियार और दूसरे में किताब रखेगा। शेखचिल्ली के सपने न दिखाओ। उन्होंने कहा कि फौज किराए पर रखने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने पूछा कि अगर रिटायरमेंट में 3 महीने रह गए और लड़ाई लग गई तो क्या वह जंग लड़ेगा?। अगर युवक शहीद हो गए तो उस कोई सुविधा नहीं मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह फैसला जवानी, देशभक्ति और युवाओं के जज्बे के खिलाफ है। मैं इस बारे में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलूंगा। वह इसे पहले ही वापस ले लें। किसान आंदोलन की तरह न करें कि नुकसान होने के बाद गलती को कबूल करें। उन्होंने कहा कि भाजपा बहुमत से सत्ता में आई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि तानाशाही चलेगा।