धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड की टीम होगी आमने-सामने

धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड की टीम होगी आमने-सामने

धर्मशाला : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें रविवार सुबह चंडीगढ़ से धर्मशाला पहुंची। कांगड़ा एयरपोर्ट से कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ दोनों टीमें धर्मशाला के साथ लगते कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू के लिए रवाना हुईं। दोनों ही टीमें तीन दिन यानी 4 से 6 मार्च तक धर्मशाला स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। गौरतलब है कि 5 मैचों की इस सीरीज में अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत ने 3 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

अब धर्मशाला में आखिरी मैच जीतकर इस फासले को टीम इंडिया चार-एक करने के मकसद से उतरेगी। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह अब तक का दूसरा टेस्ट मैच होगा। इससे पूर्व धर्मशाला में एकमात्र टेस्ट मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। जो वर्ष 2017 में 25 से 28 मार्च तक खेला गया था। इस मैच में भारत ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच में ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था।