सरकार का बड़ा फैसला, कल से बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल, जाने मामला

सरकार का बड़ा फैसला, कल से बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल, जाने मामला

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि दिल्ली के प्राइमरी स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तर भारत को प्रदूषण से बचाने के लिए केंद्र को विशेष कदम उठाने की जरूरत है। अभी दोषारोपण और राजनीति का समय नहीं है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब तक स्थिति में सुधार नहीं हो जाता, तब तक दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। राजधानी में ऑड-ईवन पर भी विचार किया जा रहा है। अगर जरूरत होगी तो ऑड-ईवन योजना को लागू किया जा सकता है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि किसी भी बच्चे को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ नहीं होनी चाहिए। प्रदूषण-रोधी उपायों पर उन्होंने आगे कहा कि हम स्कूलों में पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं के छात्रों की खुले में खेल गतिविधियों को बंद कर रहे हैं।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के खेतों में पराली को दबाने के लिए 1.20 लाख मशीन तैनात, ग्राम पंचायतों ने पराली नहीं जलाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में धान की भारी पैदावार के चलते पराली की मात्रा और बढ़ी है और अगले साल नवंबर तक समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला स्थित नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी विद्यालयों में आठवीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के लिए अगले मंगलवार तक ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश दिए गए। वहीं, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार से स्कूलों को बंद करने की मांग की थी। आदेश गुप्ता ने कहा था कि अगर स्कूलों को बंद नहीं किया जाता तो भाजपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।