बददी यूनिवर्सिटी में हुआ फ्रेशर पार्टी संगम 2023 का आयोजन

बददी यूनिवर्सिटी में हुआ फ्रेशर पार्टी संगम 2023 का आयोजन

 जतिन व शिल्पा बने मिस्टर व मिस फ्रेशर 

लूंगी डांस पर जमकर झूमी बददी यूनिवर्सिटी

सचिन बैंसल/बददी : बद्दी के मखनु माजरा स्थित बद्दी विश्वविद्यालय में नए आए बच्चों के लिए फ्रेशर पार्टी संगम 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्कॉट एडिल फार्मा कंपनी की निदेशक वैशाली अग्रवाल ने शिरकत की। विधिवत दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।इसके बाद विश्वविद्यालय के बच्चों द्वारा काफी रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। जिसमें मॉडलिंग वेस्टर्न डांस, पहाड़ी नाटी, पंजाब का भांगड़ा, गिद्दा व बच्चों द्वारा गायन की प्रस्तुति भी की गई। इस मौके पर मॉडलिंग भी की गई। जिसके आधार पर मिस्टर व मिस फ्रेशर , मिस्टर व मिस पर्सनेलिटी का चयन किया गया। मॉडलिंग के अंतिम राउंड में कुल 9 लोग थे ।जिसमें से जतिन को मिस्टर फ्रेशर व शिल्पा को मिस फ्रेशर चुना गया। वही मनप्रीत को मिस्टर पर्सनेलिटी व आइरिस को मिस पर्सनेलिटी चुना गया। छात्रों द्वारा इस मौके पर पंजाबी भांगड़ा भी किया गया । जिसमें बाजरे द छिट्टा, लकक मार मज़ाजन नाच गयी नी, रेशमी गरारे वालिये जैसे गानो पर डांस किया। फर्स्ट ईयर की छात्राओं ने लुंगी डांस पर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। 
मुख्य अतिथि वैशाली अग्रवाल ने कहा की बड़े गर्व की बात है कि बददी यूनिवर्सिटी की फ्रेशर पार्टी में आज उन्हें आने का मौका मिला है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सभी हमारा भविष्य है इसलिए आप सभी मन लगाकर मेहनत करें और 4 साल बाद यहां से उत्तीर्ण होकर अच्छे से क्षेत्र में अपना कार्य करें। उन्होंने कहा कि बददी यूनिवर्सिटी एक ऊंचाई पर कार्य कर रहा है जिसमें हर वर्ष सैकड़ो छात्र-छात्राएं डिग्रियां ग्रहण कर इस समाज की सेवा कर रहे हैं । बद्दी विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉक्टर टी यरर भारद्वाज ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज से उनके जीवन की एक नई शुरुआत है और अगले 4 साल तक वह इस विश्वविद्यालय का हिस्सा रहेंगे । बददी यूनिवर्सिटी से  अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज के कोने-कोने में जाकर विकास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार संगम 2023 के मौके पर उन्होंने अपने विश्वविद्यालय के गैर शैक्षणिक विभाग के लोगों को भी सम्मानित किया है उन्होंने कहा जिन्हें लोगो को  इस विश्वविद्यालय में 10 साल से लेकर 25 साल तक काम करते हुए हो गए हैं उन्हें एक प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया है।इस मौके पर डीन खुश्मीत सिंह, सुषमा ,जीना शर्मा ,देशराज डॉ ,प्रेरणा ,अलका व स्टाफ मौजूद रहे।