नालागढ़ में ऑनलाइन लाखो की ठगी, मामला दर्ज

नालागढ़ में ऑनलाइन लाखो की ठगी, मामला दर्ज

बद्दी/ सचिन बैंसलः नालागढ़ के कटीरू माजरा के एक व्यकित्त से शातिरों ने 19 लाख 17 हजार रुपये ठग लिए है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर कर दी है। कटीरू माजरा के कुलदीप सिंह पुत्र उजागर सिंह को 21 जून को एक व्हट्स एप पर काल आई कि उसके भतीजे को जर्मन पुलिस ने जर्मन नागरिक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाद दो अन्य युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह अगर अपने बेटे को छुड़ाना चाहते है तो उन्होंने उससे पैसों की मांग रखी और धीरे धीरे उसे डरा कर 19 लाख 16 हजार 999 रुपये लूट लिए है। लेकिन जब बाद में उसे पता चला कि उसके भतीजे के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है तब उसे लूटने का आहसान हुआ। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने लोगों को इन हैंकरों के बारे में रोज जागरूक कर रही है लेकिन लोग उसके बावजूद भी मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कुलदीप सिंह की ब्यान पर मामला दर्ज कर लिया है। और जांच शुरू कर दी है।