पूर्व सरपंच को ठगने पहुंचा जालंधर का फर्जी NIA इंस्पेक्टर, साथी सहित गिरफ्तार

पूर्व सरपंच को ठगने पहुंचा जालंधर का फर्जी NIA इंस्पेक्टर, साथी सहित गिरफ्तार

आरोपियों ने अदालत का फर्जी समन दिखा मांगें 50 हजार रुपए 

पटियालाः एनआइए दिल्ली का फर्जी इंस्पेक्टर बन पूर्व कांग्रेस सरपंच के घर ठगी करने पहुंचे आरोपी को पुलिस ने उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी अदालत का फर्जी समन दिखाकर थाना शंभू इलाके में रहने वाले पूर्व सरपंच से 50 हजार रुपये मांग रहे थे। आरोपियों की पहचान अंकुश शर्मा निवासी शहीद भगत सिंह कालोनी जालंधर और उसके साथी दिनेश कुमार निवासी शहीद भगत सिंह कालोनी जालंधर के रूप में हुई है। इनका तीसरा साथी मास्टरमाइंड परमजीत सिंह फरार है। गिरफ्तार दोनों आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। फरार चल रहे मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।

शिकायतकर्ता अजीत सिंह निवासी गांव मदनपुर चलहेड़ी ने बताया कि वह पूर्व सरपंच हैं। उसकी बेटी की शादी साल 2008 में हुई थी लेकिन साल 2015 में तलाक हो गया। तलाक केस के बाद बेटी विदेश चली गई थी। आरोपी अंकुश शर्मा जून में उनके पास आया और बताया कि वह एनआइए दिल्ली में इंस्पेक्टर लगा हुआ है। उसके पास शिकायतकर्ता की बेटी के नाम का अदालती समन है। आरोपी ने परिवार को धमकाने के बाद 25 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद कभी साहब आइफोन मांग रहे हैं तो कभी पैसे कहकर फोन काल करने लगा।

23 अक्टूबर को आरोपी 3 साथियों के साथ दोबारा उनके घर पहुंचा और अदालत का समन दिखाते हुए कहने लगा कि मामले को अगर रफा-दफा करना है तो 50 हजार रुपये देने होंगे। समन को चेक किया तो उस पर किसी जज के साइन नहीं थे। पुलिस को सूचित किया तो आरोपी फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने अकुश और दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनके तीसरे साथी की तलाश जारी है।