पंजाबः चोरी करने और चोरी का सामान खरीदने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

पंजाबः चोरी करने और चोरी का सामान खरीदने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

मोहालीः लूटपाट के बढ़ते मामलों को लेकर वारदातों को लेकर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए गिरोह के 5 सदस्यों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से सोने के गहने सहित भारी मात्रा में अन्य सामान बरामद किया है। उक्त आरोपी बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। एसएसपी विवेकशील सोनी की टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले और चोरी का सामान खरीदने वाले गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चोरी करने वाले श्याम मंडल और अमित कुमार के तौर पर हुई है। वहीं चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपियों की पहचान संतोष कुमार, लल्लन प्रसाद और अजय महिनपाल के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि आरोपी दिन में मोहाली इलाके में घूमते और जिन घरों में सीसीटीवी कमरे नहीं लगे होते उन घरों को निशाना बनाकर रात में चोरी को अंजाम देते थे।

तीन-चार वारदातों को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने राज्य बिहार वापस चले जाते थे ताकि उनका पता न चल सके। इनके पास से बरामद सामान में शुद्ध सोना, सोना और हीरे के आभूषण (लगभग 76 तोला सोना और हीरा) जिनका वजन 767.73 ग्राम है, चांदी के आभूषण 661 ग्राम, 11 लाख रुपये नकद, 6000 अमेरिकी डॉलर, रिवॉल्वर समेत चार राउंड, 3 घड़ियाँ और मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।