औद्योगिक संगठन लघु उद्योग संघ हिमाचल प्रदेश इकाई ने बढ़ाया कुनबा

औद्योगिक संगठन लघु उद्योग संघ हिमाचल प्रदेश इकाई ने बढ़ाया कुनबा

उद्यमी सौरभ गुप्ता, अरुण शर्मा व सुश्री वसुंधरा को सौंपी संयुक्त सचिव की कमान

बददी/सचिन बैंसल : लघु उद्योग संघ हिमाचल प्रदेश ने अपना कुनबा बढ़ाया है ताकि ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों को सक्रिय किया जा सके। बददी में हुई कोर कमेटी बैठक के बाद काठा के उद्यमी तरसेम शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मलकूमाजरा के उद्यमी हेमजरा चौधरी को उपाध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा साई रोड बददी पर पूरे दुनिया में मास्क सप्लाई कर नाम कमाने वाले युवा उद्यमी सौरभ गुप्ता को संयुक्त सचिव , सुश्री वसुंधरा-कृष्णा इंटरपाईजिस डीआईसी इंडस्ट्रियल एरिया बददी को संयुक्त सचिव,  मनोज डंडियाल व रोहित कुमार को कार्यकारिणी सदस्य, झाडमाजरी के पुष्पराज इंडस्ट्रीज के निदेशक अरुण कुमार शर्मा को संयुक्त सचिव, मंडी के कुलवीर जम्वाल को प्रदेश प्रवक्ता एवं संधिान कमेटी का चेयरमैन तथा कसौली के डा. रुप किशोर राजपूत को कार्यकारिणी सदस्य पद से नवाजा गया।


प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा, महासचिव अनिल मलिक, कोषाध्यक्ष सत्तपाल जस्सल व चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने बताया कि इसके बाद बैठक में आगामी कार्यों की रुपरेखा का खाका भी खींचा गया। अशोक ने कहा कि हम अन्य एसोसिएशनों की तरह सिर्फ बददी तक सीमीत होकर नहीं रहेंगे बल्कि प्रदेश की माटी से जुडे पहले संगठन का विस्तार समस्त हिमाचल में करेंगे। प्रदेश के 17 औद्योगिक क्षेत्रों में जाकर हम उद्यमियों की समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण सरकार के माध्यम से करवाएंगे। चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने का कि प्रदेश के 40 हजार लघु उद्यमियों की आवाज को एक छत पर लाकर बुलंद किया जाएगा। चाहे चंबा हो या बददी, पांवटा हो पठानकोट पूरे हिमाचल के एमएसएमई सैक्टर की आवाज दमदार तरीके से उठाई जाएगी। वर्तमान में प्रदेश का उद्योग जगत विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन कहीं से भी आशा की किरण नजर नहीं आ रही है।
यह रहे उपस्थित-

संगठन के गठन के बाद पहली बार हुए कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम में सुमित सिंगला रोहित कुमार, कैप्टन हेमराज चौधरी, रमेश शर्मा, वेद प्रकाश मिश्रा, बलबीर सिंह,सुरेंद्र कुमार, अंकुश नेगी ,सुनील  धीमान, सुषमा ,हर्ष कश्यप, कर्ण शर्मा, चंदन सिंह ठाकुर, महेंद्र गोला, किशोर, अरुण शर्मा, बलदेव गोयल, अंकित गोयल, शोमिल गोयल, हरीश शर्मा व कुलवीर जमवाल भी उपस्थित रहे।