बददी पुलिस ने 120 घण्टे में ढूंढे 42 गुमशुदा लोग, देखें वीडियो

बददी पुलिस ने 120 घण्टे में ढूंढे 42 गुमशुदा लोग, देखें वीडियो

ऑपरेशन तलाश के तहत ढूंढे गुमशुदा लोग

बददी/ सचिन बैंसल:  बद्दी पुलिस ने एक विशेष आपरेशन तलाश अभियान के तहत समाज के भलाई के लिए बहुत  बड़ा कार्य किया है। पुलिस ने पांच दिन के भीतर 42 गुमशुदा लोगों को ढूंढ निकाला और उनके परिजनों को सुपूर्द कर दिया। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। 

बद्दी पुलिस की मासिक आपराध बैठक में एसपी मोहित चावला ने सभी थानों में गुमशुदगी की मामले को खोजने लिए आपरेशन तलाश टीम का गठन किया । जिसके तहत उन्होंने बद्दी, बरोटीवाला, मानपुरा, नालागढ़ और रामशहर थानों में विशेष टीमों का गठन किया। इन सभी टीमों ने चौकाने वाली नतीजे दिए। सभी टीमों ने मात्र 120घण्टो में 42 लोगों को खोज निकाला। जिसमें 15 पुरूष, 26 महिलाएं और एक बच्ची शामिल है। पुलिस ने इस सभी लापता लोगों को उनके परिजनों के हवाले किया। 
एसपी मोहित चावला ने बताया कि बीबीएन में कुल 112 लोग लापता है। इसमें कुछ लोग रास्ता भटक जाते है। कुछ मानसिक परेशानी के चलते घर से निकल जाते है और वापस नहीं लौट पाते। इसके अलावा कुछ लोग झगड़ा करके घर से भाग जाते है। इन लोगों के गायब होने से उनके परिजन परेशान रहते है और पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते है। पुलिस ने इन लापता हुआ लोगों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए तालाश आपरेशन शुरू किया है । इस आपरेशन से पुलिस के  हाथ बड़ी सफतला लगी है और मात्र तीन दर्जन से अधिक लोगों को खोज निकाला। उन्होंने इसके लिए एसडीपीओ बद्दी और उनकी टीम को बधाई दी है।