आपकी आवाज पटटा महलोग संस्था के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

आपकी आवाज पटटा महलोग संस्था के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला
बददी/सचिन बैंसल: सामाजिक संस्था आपकी आवाज पटटा महलोग के संस्थापक राजकुमार शर्मा उर्फ राजू भाई पर सोमवार रात कुछ गुंडा तत्वों ने जान लेवा हमला कर उनको घायल कर दिया। इस हमले में राजू भाई बाल बाल बचे वरना कोई बडा हादसा हो सकता था। उनको तुरंत बददी के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां अब वह खतरे से बाहर हैं। राजू ने पुलिस को अपनी शिकायत दे दी है और पुलिस को आरोपियों की तलाश है। बताया गया कि कल रात पटटा एरिया में राजकुमार पर सुनियोजित तरीके से बाईक सवार कुछ युवकों ने हमला किया और उनको अध मरा कर फरार हो गए। उनको बददी के श्रीकांत मैमोरियल अस्पताल में दाखिल कराया गया है और अभी वो चलने फिरन में असमर्थ हैं।
राजकुमार ने बताया कि शनिवार रात वो अपने घर के बाहर खडे थे तो अचानक छह सात लडक़े तीन बाईक पर आए और कहा कि आपसे कुछ बात करनी है। राजकुमार घर से बाहर रोड पर आए और इससे पहले कि कुछ समझ पाते तो गुंडातत्वों ने उन पर डंडो व अन्य हथियारों से जोरदार हमल कर दिया। राजू ने अपने आप को बचाने की कोशिश की लेकिन रात के अंधेरे में व अंधेरा होने की बजह से वो कुछ समझ नहीं पाए। कुछ समय बाद राजकुमार शर्मा की आवाजें व चीखें सुनकर स्थानीय लोग उनको पटटा के सरकारी अस्पताल ले गए लेकिन वहां पर रात्रि आपातकालीन व्यवस्था नहीं थी, परिणामस्वरुप उनको बददी के श्रीकांत मैमोरियल अस्तपाल लाया गया। गौरतलब है कि अपन संस्था के माध्यम से राजकुमार शर्मा पहाडी एरिया की समस्याएं उठाते रहते हैं और अपनी बेबाक वाणी के लिए जाने जाते हैं।
अस्पताल के संचालक डा. अंशु शर्मा ने बताया कि राजकुमार शर्मा को गंभीर चोटे आई और उनको सामान्य होने में एक से दो सप्ताह लगेगें। चिकित्सक ने बताया कि उनको गंभीर चोटे आई हैं और एक्सरे के बाद ही पता चलेगा कि शरीर के किस किस भाग का क्या नुक्सान हुआ है। वहीं डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मैडीकल रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ही अगली कार्यवाही होगी। गौरतलब है कि राजकुमार शर्मा दाडवा वार्ड से जिप चुनाव भी लड चुके हैं और तीसरे स्थान पर रहे थे। चुनाव परिणाम के बाद राजकुमार के हक में पडे कुछ बंडल कूडे के ढेर में मिले थे जिसके बाद राजकुमार ने कोर्ट में दस्तक दी थी और आज भी इस मामले पर फैसला आना बाकी है। सूत्रों ने यह भी बताया कि राजकुमार शर्मा के साथ आरोपियों की पुरानी खुन्नस थी और वह हमला करने की फिराक में थे और घात लगाकर बैठे थे।