पंजाबः मामूली विवाद को लेकर निगम के ड्राइवर और बाइक सवार में हुई हाथापाई, देखें वीडियो

पंजाबः मामूली विवाद को लेकर निगम के ड्राइवर और बाइक सवार में हुई हाथापाई, देखें वीडियो

लुधियानाः बस स्टैंड के पास नगर निगम के गाड़ी चालक और बाइक सवार में विवाद हो गया। दरअसल, निगम के गाड़ी चालक ने ओवरटेक करने के लिए बाइक सवार को रुकने का इशारा किया था। जिसके बाद व्यक्ति ने बाइक आगे अड़ा दी। इस दौरान दोनों के बीच पहले तो काफी बहसबाजी हुई। इसके बाद दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। दोनों में जमकर लात-घूंसे चले, जिसकी वीडियो भी सामने आई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए विरसा सिंह ने बताया कि वह नगर निगम की तहबाजारी शाखा का ट्रक चलाता है।

वह मंगलवार को वह जोन-बी जा रहा था। उसी दौरान बस स्टैंड के पास बाइक सवार ओवरटेक करते समय उसे गाली देने लगा। इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। बाइक सवार ने उसकी पगड़ी तक उतार दी। वहां मौजूद आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया। ​​​​​​​बाद में व्यक्ति बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि बाइक सवार की तलाश की जा रही है, जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।