भाजपा से टिकट लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र गगरेट पहुंचे चैतन्य शर्मा

भाजपा से टिकट लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र गगरेट पहुंचे चैतन्य शर्मा
ऊना/ सुशील पंडित: भाजपा से टिकट लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र गगरेट पहुंचे चैतन्य शर्मा का स्वागत हुआ। अपने सम्बोधन में पूर्व कांग्रेस विधायक चैतन्य शर्मा ने अपने पिता पर एफआईआर को कांग्रेस का द्वेष बताया । बोले सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले में देरी से निर्णय की तारीख के चलते चुनावी रणभूमि में जाने का किया दावा। हिमाचल के बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद लोकसभा चुनावो के साथ-साथ विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा ने सभी 6 सीटों पर बागी कांग्रेसी पूर्व विधायको को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी कड़ी में गगरेट विधानसभा से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए चैतन्य शर्मा को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है।टिकट मिलने के बाद चैतन्य शर्मा का हिमाचल पहुंचने पर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता नेताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व कांग्रेस विधायक और भाजपा उम्मीदवार चैतन्य शर्मा ने अपने पिता पर एफआईआर को कांग्रेस का राजनीतिक द्वेष बताया। उन्होंने इसे सुकुखू सरकार का षड्यंत्र बताते हुए ऐसे ही षड्यंत्र सभी 6 बागी कांग्रेसी विधायकों के परिजनों के विरुद्ध किए जाने का आरोप लगाया। चैतन्य शर्मा ने सभी बागी विधायकों के व्यापारिक कार्यों को भी प्रभावित कर हानि पहुंचाए जाने का आरोप भी लगाया । इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, विधायक सुधीर चौधरी, विधायक सुखराम व अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।