सड़क हादसे में पलटी कार, ड्राइवर के पे'ट में घुसी रॉ'ड, देखें वीडियो

सड़क हादसे में पलटी कार, ड्राइवर के पे'ट में घुसी रॉ'ड, देखें वीडियो

जयपुर : देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पलटी खाते हुए सड़क किनारे पहुंची, जहां लगी लोहे की रॉड ड्राइवर के पेट में घुस गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति देख सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया। सिविल डिफेंस की टीम ने ड्राइवर सफूल इस्लाम के शरीर में घुसी लोहे की रॉड को दोनों तरफ से काटकर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसा रात करीब 12.15 बजे हुआ। एसआई बाने सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने फोन कर जानकारी दी कि एक कार सड़क पर पलट गई है। पुलिस टीम रात करीब 12.30 बजे मौके पर पहुंची तो देखा कि एक लोहे की रॉड कार ड्राइवर के सीने से शरीर में घुसी और पेट को फाड़ते हुए दूसरी तरफ बाहर निकल गई।

इस पर सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया। करीब 1 बजे सिविल डिफेंस की टीम आई रॉड को दोनों तरफ से काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला। इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।  घायल सफूल इस्लाम मानबाग का रहने वाला है। घायल के साथ कार में 2 लोग और मौजूद थे। सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम के उप नियंत्रक अमित शर्मा ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं और उसमें बैठे व्यक्ति के शरीर में लोहे की रॉड घुस गई है।