समुद्र के बीचों-बीच होगा Anant Ambani का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

समुद्र के बीचों-बीच होगा Anant Ambani का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

इटली से शुरू होकर फ्रांस में खत्म होगी यात्रा

मुबंईः मशहूर बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इस सेलिब्रेशन में 800 मेहमानों को बुलाया जाएगा। हमने पहले ही बताया था कि फंक्शन समुद्र के बीचों-बीच क्रूज शिप पर ऑर्गेनाइज होंगे। नई जानकारी यह है कि क्रूज शिप इटली के सिटी पोर्ट से रवाना होगा और सदर्न फ्रांस में जाकर इसकी यात्रा खत्म होगी। इस क्रूज शिप पर 600 स्टाफ मौजूद रहेंगे जो उन 800 मेहमानों के रहने-खाने से लेकर उनकी हर जरूरतों का ख्याल रखेंगे।

बता दें कि ये पूरी यात्रा 2365 नॉटिकल माइल्स (4380 किमी) की होने वाली है। यह सेलिब्रेशन 28 से 30 मई तक होगा। इसमें अंबानी परिवार से जुड़े खास लोग शामिल होंगे। बॉलीवुड से तीनों खान, बच्चन और कपूर फैमिली के पहुंचने के चासेंज हैं। इसके अलावा बिजनेस जगत से भी कई नामचीन हस्तियां इस क्रूज शिप सेलिब्रेशन में शरीक हो सकती हैं। गौरतलब है कि अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी का सेलिब्रेशन 28 से 30 मई तक होने वाला है। इसमें अंबानी परिवार से जुड़े खास लोग शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, इस ग्रैंड प्री-वेडिंग में बॉलीवुड से तीनों खान, बच्चन और कपूर फैमिली के अलावा बिजनेस इंडस्ट्री से भी कई नामचीन हस्तियां शामिल होने की खबर है।

बता दें कि कुछ दिन पहले जामनगर में भी अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ था, जिसमें 1000 से ज्यादा मेहमान जामनगर आए थे। अनंत-राधिका का पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन एक मार्च से शुरू हुआ था, जो तीन मार्च तक चला। इस ग्रैंड फंक्शन में ना सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी कई मेहमान आए थे। इस इवेंट में कई खास चीजें हुई और कई चीजों ने जमकर लाइमलाइट बटोरीं। अब उम्मीद की जा रही है कि दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन और भी खास होने वाला है। वहीं, अगर शादी की बात करें तो खबरों के अनुसार मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में जुलाई में अनंत-राधिका की शादी होगी।