सनसिटी मार्ग पर ट्रक पार्किंग में बनेगा बस अड्डा

सनसिटी मार्ग पर ट्रक पार्किंग में बनेगा बस अड्डा
नए साल में शुरू होगा बस अड्डा
सीपीएस ने अधिकारियों के साथ बैठक में लिया फैसला
बददी/ सचिन बैंसल : बद्दी में बस अड्डे को लेकर सीपीएस राम कुमार चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और सनसिटी में ट्रक पार्किंग  के कुछ हिस्से में अस्थाई तौर पर अड्डा शुरू करने का फैसला लिया। प्रदेश सरकार जल्द ही अड्डा शुरू करना चहती है। सीपीएस राम कुमार चौधरी ने बद्दी के नगर परिषद भवन में एक बैठक की। जिसमें एसडीएम दिव्यांशु सिंगल, एसपी मोहित चावला, तहसीलदार राजेश जरियाल, आरएम जोगिंद्र सिंह, डीएसपी प्रियंक गुप्ता के साथ बैठक की। बैठक में बद्दी में बस अड्डे को लेकर चर्चा हुई। वर्तमान में जहां पर अड्डा था वहीं पर फोरलेन बन रहा है। जिससे अब वहां पर बस खडी नहीं हो पा रही है। बस चालक अभी मुख्य सडक़ पर ही बसें खड़ी करके  सवारियां उतर रही है। सीपीएस ने पहले एचआरटीसी की जमीन देखी। ट्रक यूनियन के पास एचआरटीसी की 32 बीघे जमीन है। जहां पर अभी खाली पड़े है। उसके बाद सन सिटी मार्ग पर ट्रक पार्किंग को देखा। सीपीएस ने सभी अधिकाारियों के साथ सन सिटी पर बनी ट्रक पार्किंग के आधा हिस्सा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि अड्डा तो परिवहन विभाग की जमीन पर ही बनेगा। वह इस बारे में केंद्र के साथ भी अड्डा बनाने का मामला भी उठाएंगे लेकिन फिलहाल सनसिटी मार्ग पर ट्रक पार्किंग में अड्डा शुरू किया जाएगा। यह पार्किंग बीबीएनडीए के अधीन है। बीबीएनडीए से इसे बस अड्डा शुरू करे के लिए एनओसी  लेंगे और जनवरी माह के पहले सप्ताह से यहां पर बसें खड़ी करनी शुरू कर देंगे। उन्होंने बताया कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। यहां पर दो मुद्रिका बसों को चलाया  जाएगा। इसके अलावा टेंपू से भी लोग बद्दी तक जा सकते है। इसके लिए आरटीओ को टेंपू संचालकों के साथ बैठक कर किराया निर्धारित करने के लिए कहा जाएगा। बस अड्डे को लेकर लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए इसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।