पंचगाटडा में आरंभ हो रही सतजुल आरती के लिए संस्थागत प्रमुखों को विधिवत निमंत्रण पत्र

पंचगाटडा में आरंभ हो रही सतजुल आरती के लिए संस्थागत प्रमुखों को विधिवत निमंत्रण पत्र

ऊना/ सुशील पंडित : शिव पुरी विकास समिति द्वारा पहली जनवरी से विभोर स्थित सतलुज घाट पर आरंभ होने जा रही सतजुल आरती के लिए क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक व संस्थागत प्रमुखों को विधिवत निमंत्रण पत्र प्रदान किए गए। समिति के उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पार्षद पंकज सहोड़ की अगुवाई में जिला रूपनगर के विभिन्न धार्मिक तथा संस्थागत प्रमुखों को इस आरती में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिए गए। इसमें शिव आश्रम मोजोवाल, ब्रह्मोति मंदिर के प्रमुख, जिला रुपनगर की नगर निगम के चेयरमैन, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड नंगल के मुख्य अभियंता, नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नंगल यूनिट के जीएम व तहसीलदार नंगल को समिति के सदस्यों द्वारा निमंत्रण पत्र देकर इस आरती में शामिल होने का न्योता दिया गया। पंकज सहोड़ ने बताया कि अगले वर्ष 2024 में पहली जनवरी से विधिवत तौर पर सतलुज आरती का शुभारंभ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए समिति की ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। समिति ने सतलुज आरती के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली हैं। पंकज सहोड़ ने बताया कि बुधवार को जिला ऊना के प्रमुखों संतों तथा संस्थागत प्रमुखों को निमंत्रण पत्र दिए जाएंगे। इस मौके पर समिति के सचिव वेद प्रकाश, संयोजक धर्मपाल, बीडीसी ऊना के चेयरमैन यशपाल, कृष्ण अवतार व रवि दत्त भी उनके साथ उपस्थित रहे।


शिव आश्रम मोजोवाल के संस्थापक स्वामी ज्ञान गिरी के गद्दीनशीन व ब्रह्मोती स्थित आश्रम के प्रमुख महेश गिरी महाराज को निमंत्रण पत्र सौंपा गया। समिति का मानना है कि इस पुनीत कार्य में क्षेत्र के प्रमुख संतों व महापुरुषों का आर्शीवाद और उपस्थिति इस कार्यक्रम को चार चांद लगा देगी। नगर पालिका नंगल के चेयरमैन संजय साहनी, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के चीफ इंजीनियर चरणजीत सिंह, तसलीसदार नंगल संदीप कुमार, जीएम एनएफएल अतुल जैन, एसडीएम अमनजीत कौर व जवाहर मार्केट कमेटी के प्रधान पवन जगोता को समिति द्वारा निमंत्रण पत्र सौंपा कर कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया।