बाल रक्षा भारत संस्था ने पुरूष शौचालय, प्रतिक्षा क्षेत्र व हैंड वाशिंग स्टेशन का किया शुभारभ

बाल रक्षा भारत संस्था ने पुरूष शौचालय, प्रतिक्षा क्षेत्र व हैंड वाशिंग स्टेशन का किया शुभारभ

बददी/सचिन बैंसल:  बाल रक्षा भारत संस्था ने माँडलेज इंडिया फूडज कंपनी के सहयोग से हेल्थ सिस्टम सट्रेंथनिंग एवं ईट राईट अभियान के प्रसार, सांझाकरण  कार्यशाला का संयोजन किया। इस मौके पर पुरूष शौचालय, प्रतिक्षा क्षेत्र व हैंड वाशिंग स्टेशन का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि बीएमो  डा. मुक्ता रस्तोगी  ने रीबन काट कर स्वास्थ्य एवं  कल्याण केंद्र ढेला में पुरुष शौचालय, प्रतिक्षा क्षेत्र, हैंड वाशिंग स्टेशन इत्यादि को उद्घाटन कर जन समुदाय को  उपयोग के लिए  स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र को सुपूर्द किया। उसके बाद  बाल रक्षा भारत के प्रतिनिधियों ने हेल्थ सिस्टम् सट्रेंथनिंग एवं ईट राईट स्कूल परियोजनाओं के अंतर्गत  स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों व  प्राथमिक पाठशालाओं में मांडलेज  के सौजन्य से किये गये विभिन्न कार्यों  पर प्रकाश डाला ।बाल रक्षा भारत की ओर से  छ: स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों ढेला, गुल्लरवाला, रेडू़- झिडि़वाला, खेड़ा, वारियां  एवं छियाछी के नवनीकृत कर और माडल स्वास्थ्य  केन्द्र बना कर समुदायों को स्वास्थ्य संबंधी सभी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा गया है। इनमें स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ होने के साथ साथ सामुदायिक सहयोग में वृद्धि हुई है । 20 सरकारी स्कूलों का ईट राईट अभियान में पंजीकरण किया और इससे जन जीवन में स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ी है।  इसके साथ ही आगामी परियोजनाओं  की रुपरेखा पर मंथन किया गया।


कुछ स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों को स्वास्थ्य विभाग ने कायाकल्प पुरस्कार दिये हैं और कुछ एक का राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के लिये नामांकित किया गया है। संस्था ने इसके लिये मुख्य अतिथि व अतिथिगणों की ओर से कार्य शाला में प्रोत्साहन पुरस्कार देकर  स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों  पीएचसी जोघों, बरुणा , गोयला  पन्नर, दभोटा, साई, नंड तथा स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों भोगपुर, छियाछी, रेडू़, वारियां, गुल्लरवाला एवं ढेला आदि के स्टाफ  का मनोबल बढ़ाया।  कार्यक्रम के अंत में बाल रक्षा भारत के मुख्य प्रतिनिधि मींटू देवनाथ ने सभी अतिथिगणों का अभार जताया तथा सभी समुदायों के सर्वांगीण विकास के लिये स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य विभागों और मांडलेज की तरह अन्य कई उद्योगों को परस्पर सहयोग करने का आग्रह किया और बाल रक्षा भारत के आगामी समय में मांडलेज के सहयोग से  सामाजिक विकास  के प्रति वचनबद्धता की बात की। इस मौके पर   नालागढ, लोक प्रतिनिधि की तरफ से कुलदीप कौर, ढेला की प्रधान नीलम चौधरी,  प्लांट डायरेक्टर मनीष लाले,  मुख्य प्रबंधक बलराम बरारे,  प्रदीप कुमार मिश्रा, मींटू  देवनाथ,  धनंजय  राऊत और जसबिंदर कौर मुख्य रूप से मौजूद रहे।