लोकसभा चुनाव को लेकर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का आया बयान 

लोकसभा चुनाव को लेकर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का आया बयान 

करनाल : बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की कांग्रेस से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा चल रही थी। मीडिया में चली खबरों के बाद संजय दत्त का बयान सामने आया है। संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। उनके हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा थी। जिसके बाद संजय दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट डालकर लिखा- मैं राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।

अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं इसकी घोषणा करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा। कृपया अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर विश्वास करने से बचें। दरअसल, पहले चर्चा शुरू हुई थी करनाल लोकसभा सीट पर पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ कांग्रेस बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को उतार सकती है। कांग्रेस हाईकमान ने संजय दत्त का नाम पैनल में शामिल किया है।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे तथा केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में करनाल सीट पर संजय दत्त के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन अब संजय दत्त ने इसे अफवाह बताया है। कांग्रेस के पैनल में करनाल से पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा के बेटे चाणक्य शर्मा, पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर के नाम बताए जाते हैं, जिन पर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अभी सहमत नहीं है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की नजर में करनाल लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बेहद मजबूत स्थिति में हैं। ऐसे में उनके सामने नामचीन उम्मीदवार उतारने पर विचार किया जा रहा है।