भारतीय क्रिकेटर Rishabh Pant की इंजरी को लेकर आई बड़ी अपडेट

भारतीय क्रिकेटर Rishabh Pant की इंजरी को लेकर आई बड़ी अपडेट

उत्तरांखंडः भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार हुए कार हादसे के बाद फिलहाल अस्पताल में ही भर्ती हैं। पंत रुडकी में स्थित अपने घर जा रहे थे जब उनकी गाड़ी हाइवे के डिवाइडर से जाकर टकरा गई। पंत की जान पर तो खतरा नहीं है लेकिन उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं। पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। इन चोट के कारण ही पंत का अगले कुछ समय तक मैदान पर उतरा मुश्किल है।

ऋषभ पंत ने हाल ही में बांग्लादेश के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप किया था। पंत सीरीज के बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलने दुबई पहुंचे थे। वहां से लौटकर वो अपने परिवार के पास जाना चाहते थे। हालांकि रास्ते में ही वो हादसे का शिकार हो गए। पंत की चोटें देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि वो लगभग तीन से छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो जाएंगे।

पंत आईपीएल से भी हो सकते हैं बाहर

पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर रखा गया है क्योंकि उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक कार्यक्रम के लिए एनसीए में शामिल होना है। हालांकि अब पंत के सभी प्लान फ्लॉप होते दिखाई दे रहे हैं। अगर पंत तीन महीने एक्शन से बाहर रहते हैं तो इसका साफ मतलब है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अलावा आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं। पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं।

पंत की लिगामेंट सर्जरी है गंभीर

पंत का इलाज कर रही मेडिकल टीम के एक सदस्य से टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘पंत की जांच डॉक्टर गौरव गुप्ता करने वाले हैं। पंत की हालत स्थिर है। उन्हें जानलेवा इंजरी नहीं हुई हैं। वो अपनी मां के साथ हैं।’उनकी चोट के बारे में बताते हुए एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर कमर अजम ने बताया कि लिगामेंट इंजरी पंत की मुश्किलें बढ़ा देगी. उन्होंने कहा, ‘पंत को लिगामेंट इंजरी से रिकवर होने में कम से कम तीन से छह महीने लगेंगे। अगर यह इंजरी और गंभीर है तो उन्हें और ज्यादा समय भी लग सकता है।’