बददी: प्लास्टिक बैग नहीं बल्कि पेपरबैक का इस्तेमाल करें

बददी: प्लास्टिक बैग नहीं बल्कि पेपरबैक का इस्तेमाल करें
बददी/सचिन बैंसल: बद्दी के कालू झींडा समीप अटल शिक्षा कुंज स्थित इक्फाई यूनिवर्सिटी में क्वालिटी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड लिबरल आर्ट्स ने सिंगल यूज प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक का नारा देकर इस कार्यक्रम को चलाया गया ।फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के अध्यापक चित्रा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वाइस चांसलर केशव शर्मा ने कहा की हमें प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और आने वाले समय में इसके बहुत से हानिकारक परिणाम देखने को मिलेंगे। इस मौके पर बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें इक्फाई यूनिवर्सिटी के कैंपस में मार्च किया गया और हाथों में बैनर लेकर प्लास्टिक के होने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में सभी को जागरूक किया गया ।रैली के बाद पेपर बैग के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक नाटिका भी प्रस्तुत की गई और लोगों को पेपरबैक का इस्तेमाल करने की प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर रजिस्टर एमके सोनी, डीन भारत भूषण, जगजीत सिंह बामरा, निशा चानना, प्रियंका ओर सुरभि रनोट मुख्य रूप से मौजूद रहे।