पूजन के लिए हिमाचल पहुंचा श्रीराम जन्म भूमि का अक्षत कलश

 पूजन के लिए हिमाचल पहुंचा श्रीराम जन्म भूमि का अक्षत कलश

बददी पहुंचने पर अक्षत क्लश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

बददी/ सचिन बैंसल: अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर में रामजी के राज्याभिषेक व प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत अक्षत कलश आज हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बददी पहुंचा। राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण के निमित्त देश भर में अक्षत कलश देश के कोनों कोनों मेें पहुंच रहे हैं। भगवान श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विहिप के संागठनिक नेटवर्क के जरिए अक्षत पूजन कलश नालागढ़ जिला में भेजा है। इसके तहत इस अक्षत कलश को जिले के हर घर तक पहुंचाने की योजना रखी गई है। प्रत्येक परिवार तक पूजित अक्षत व आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। हर गांव व हर मोहल्ल में इस कार्यक्रम को भव्य रुप से आयोजित किया जाएगा। विहिप के प्रांत संस्कृति प्रमुख प्रेम प्रकाश शर्मा व बजरंग दल के जिला संयोजक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान रामभक्त 22 जनवरी को सुबह 11 से 1 बजे के बीच अपने अपने स्थानों पर अनुष्ठान करेंगे व शाम को दीपोत्सव का कार्यक्रम करेंगे। मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जाएगा और प्रभु श्रीराम का गुणगान करेंगे। अपने आसपास गली मोहल्ले व सभी मंदिरों में अयोध्या जैसा आंनद उत्सव मनाने की तैयारी है। प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन के पहले उनका प्रसाद उन 62 करोड रामभक्तों तक पहुंचाने की तैयारी है जिन्होंने राम मंदिर के लिए किसी न किसी प्रकार से अपना सहयोग दिया था। इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद (वि.हि.प) के 45 सांगठनिक प्रान्तों के विशेष पदाधिकारी चार नवंबर तक अयोध्या पहुंच गए थे और पांच नवंबर को वे अयोध्या से भगवान राम के प्रसाद के रूप में एक अक्षत कलश लेकर अपने प्रान्तों को रवाना हुए थे। उसी क्रम में आज 15 दिन बाद इस टीम ने हिमाचल में प्रवेश किया है। इस अक्षत प्रसाद को प्रांत से विभाग, विभाग से प्रखंड और अंतत: राम भक्तों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। इसके माध्यम से देश के पांच लाख गांवों तक पहुं चकर सबको राम मंदिर के उद्घाटन के दिन पूजा-पाठ के जरिए उद्घाटन कार्यक्रम से जोडऩा है।  अक्षत कलश कार्यक्रम में शामिल विहिप कार्यकर्ताओं के पास उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भी होंगे। इसे क्षेत्र के गणमान्य लोगों को देकर उद्घाटन कार्यक्रम में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। चूंकि, उद्घाटन के दिन अयोध्या में भारी संख्या में लोगों के पहुँचने का अनुमान है, राम मंदिर ट्रस्ट और विहिप ने लोगों से अपील की है कि वे अयोध्या पहुंचने की बजाय अपने स्थानीय मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में ही सहभागिता करें।

यह रहे उपस्थित-
इस अवसर पर जिला संघचालक महेश कौशल, नगर कार्यवाह राहुल कुमार, सुंधाशु शर्मा, नगर परिषद के वाईस चेयरमैन मान सिंह मैहता, हिंदू जागरण मंच के ऋषि भारद्वाज, कुलवीर सिंह जमवाल, भारतीय मजदूर संघ जिला सह सचिव हरबंस, नगर संयोजक बजरंग दल कर्ण, जिला अध्यक्ष बीएचपी रोहित बातिश, अंकुर शर्मा,  हंसराज भारद्वाज, प्रदेश कोषाध्यक्ष लघु उद्योग संघ सत्तपाल जस्सल, बजरंग दल के संयोजक राजेश शर्मा, राम निवास गुप्ता, मनजीत सिंह, दीपक कुमार वर्मा, हरिओम योगा सोसाईटी के अध्यक्ष डा श्रीकांत शर्मा, हिमुडा के अध्यक्ष मनु शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य बीजेपी कृष्ण कुमार कौशल, गौसेवा के नवीन कुमार सहित कई राम भक्त उपस्थित रहे।